भोपाल :- घनश्याम सिंह

भोपाल|| मोहन सरकार का दूसरा बजट मार्च के पहले सप्ताह में विधानसभा में प्रस्तुत किया जा सकता | बजट सत्र की तिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे से लौटने के बाद निर्धारित कर दी जाएगी | 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति होने के कारण सत्र तीन मार्च सोमवार से प्रारंभ किया जा सकता है | एक अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रारंभ हो जाएगा | इसके पहले सर्कार को विधानसभा से बजट पारित कराना होगा | विभागवार अनुदान की मांगो पर चर्चा कराकर विनियोग विधेयक पारित कराने में लगभग 15 दिन लगेंगे | फिर राज्यपाल की अनुमति से राजपत्र में अनुसूचित करना होगा |

सीएम के लौटते ही तिथि तय हो जाएगी||
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है की मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास से लौटते ही सत्र की तिथि निर्धारित हो जाएगी | विधायकों को प्रश्न तथा अन्य प्रस्ताव देने के लिए 25 दिन का समय मिलेगा | सत्र में बजट के साथ ही नगरीय विकाश एंव आवास सहित अन्य विभागों के संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे |
द भारत 24 न्यूज़ भोपाल
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.