भोपाल :- घनश्याम सिंह||

भोपाल: 15 साल के लंबे इंतजार के बाद भोपाल ने राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की मेजबानी की। इस प्रतियोगिता में 52 जिलों के 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें भोपाल के मोहम्मद अल्ताफ ने चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता।
भोपाल के रविंद्र भवन में रविवार को गोल्डन क्लासिक सीजन-2 बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डिंग और मेन्स फिजिक के मुकाबले हुए। लगभग 15 साल बाद भोपाल में स्टेट लेवल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ, जिससे स्थानीय बॉडी बिल्डिंग समुदाय में उत्साह का माहौल था। यह प्रतियोगिता विभिन्न भार वर्गों में हुई, जिसमें 55 किलो से लेकर 100 प्लस किलो तक के खिलाड़ी शामिल थे। इसके अलावा, मेन फिजिक कॉम्पिटिशन भी दो श्रेणियों में आयोजित किया गया, जिसमें 165 सेंटीमीटर से कम और उससे अधिक ऊंचाई वाले खिलाड़ी शामिल थे।

भोपाल के मोहम्मद अल्ताफ बने चैंपियन ऑफ चैंपियन
भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब भोपाल के मोहम्मद अल्ताफ ने जीता। इसके अलावा, अन्य श्रेणियों में भी विजेताओं का चयन हुआ, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
- चैंपियन ऑफ चैंपियन: मोहम्मद अल्ताफ (भोपाल)
- बेस्ट इंप्रूव बॉडी: राजीव साहू (ग्वालियर)
- बेस्ट पोजर: मोहम्मद अख्तर (भोपाल)
- बेस्ट मस्कुलर बॉडी: मिर्जा जमाल (हरदा
मुख्य अतिथि के तौर पर हरिओम जटिया, राजेश प्रसाद मिश्रा (IAS), कैलाश शर्मा , वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर हुसैन, भोपाल बॉडी बिल्डिंग संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र राहुरीकर, महेश शर्मा, गीत धीर, आजम खान, इसरार मलिक, आसिफ खान और सीमा वर्मा रहे। वहीं, निर्णायक के तौर पर आशीष टॉक एवं माज कुरैशी मौजूद रहे।
द भारत 24 न्यूज़ भोपाल
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.