डबरा :- अमित रावत

डबरा सिटी पुलिस ने रात्रि में सिंध नदी के किनारे वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और एक लूटी हुई अपाचे बाइक बरामद की गई है। वाहन चेकिंग के दौरान दतिया की ओर से एक अपाचे बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने युवकों से बाइक के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह बाइक उन्होंने यूपी से लूटी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस को देखते ही उन्होंने वापस मुड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनकी कमर से दो देसी तमंचे और जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि बाइक उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के थाना एट क्षेत्र से लूटी गई थी।
थाना एट से बाइक लूट की जानकारी जुटाई जा रही है
एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने थाना एट से संपर्क कर बाइक लूट की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में शहर थाना प्रभारी यशवंत गोयल, उप निरीक्षक सुरेश सिंह कुशवाह, सहायक उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, नीरज आर्मी और आरक्षक अविनाश पटसारिया ने अहम भूमिका निभाई।
द भारत 24 न्यूज़ भोपाल
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.