भोपाल ||द भारत 24 न्यूज़ ||

आज द भारत 24 न्यूज़ के कार्यालय पर भारत निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश की ब्रांड एम्बेसडर महामंडलेश्वर संजना सिंह जी का आगमन हुआ। उन्होंने देश व समाज हित के अनेक विषयों पर चर्चा की। और मीडिया जगत का देश व समाज के लिए अच्छे कार्य के लिए सराहना की। इस मौके पर द भारत 24 न्यूज़ के प्रधान संपादक मंगल प्रताप सिंह और राष्ट्रीय कोर कमेटी के प्रभारी घनश्याम सिंह जी ने चैनल का लोगो चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
कौन हैं ब्रांड अम्बेसडर संजना सिंह
संजना भोपाल के मंगलवारा के किन्नर दायरे से ताल्लुक रखने वाली ट्रांसजेंडर हैं, उन्होंने 12वीं के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी. फिलहाल वे सोशल एक्टिविस्ट के साथ भोपाल जिला कोर्ट में पैरालीगल वॉलेंटियर हैं. खास बात ये है कि वे भारत निर्वाचन आयोग की ओर से ब्रांड अम्बेसडर भी हैं | 15 साल की उम्र में परिवार छोड़कर ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को ज्वाॅइन करना पड़ा, लेकिन अब समाज में मुझे मेरी जगह मिल गई। शुरू-शुरू में उन्हें घर-घर जाकर त्योहारों और बच्चों के जन्म पर बधाइयां देकर कमाने के लिए दबाव डाला जाता था। लेकिन यह काम मुझे पसंद नहीं था। जब इसके लिए मना किया तो कम्युनिटी ने मेरा साथ छोड़ दिया। आज सफल हूं तो परिवार और समाज सभी साथ हो गए। 36 वर्ष की संजना 2008 से एनजीओ से जुड़कर समाजसेवा करने लगीं।

स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर भी बनीं
संजना 2016 में स्वच्छता अभियान से जुड़ीं। उन्होंने समाज के साथ मिलकर मप्र के 15 ग्राम पंचायतों में से 7 ग्राम पंचायत को खुले में शौचमुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई। इस विषय पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनी और एक बुक भी लांच हुई। इसके बाद 2016 में उन्हें मप्र में स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर के लिए चुना गया। उन्हें अभिनेता अमिताभ बच्चन के हाथों पुरस्कार भी मिला।
पैरालीगल वॉलंटियर भी हैं संजना
संजना मध्यप्रदेश की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहली ट्रांसजेंडर पैरालीगल वॉलेंटियर भी हैं। साथ ही उन्हें लोक अदालत में खंडपीठ का भी सदस्य बनाया गया। इस बार लोक अदालत में खंडपीठ की सदस्य के रूप में जज के साथ बैठकर प्रकरणों की सुनवाई भी की।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.