बरेली (रायसेन): जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हिंदू पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछकर की गई नृशंस हत्या के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि यह हमला केवल आतंकवाद नहीं, बल्कि हिंदू समाज की धार्मिक स्वतंत्रता और गरिमा पर सीधा हमला है। संगठन ने आतंकवादियों को मृत्युदंड देने, जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों के लिए प्रभावी सुरक्षा, पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा व सरकारी नौकरी, एकीकृत सुरक्षा नीति और राष्ट्रद्रोह के तहत कार्रवाई जैसे छह प्रमुख बिंदुओं की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांत सचिव राजू भार्गव, जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष हर्ष धाकड़, सौरभ रघुवंशी, संजय सोनी, नयन जैन सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.