मेहगांव – मेहगांव नगर में प्रसिद्ध श्री भुमिया सरकार पर 19 वां विशाल महोत्सव के तहत श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा का वाचन अंतर्राष्ट्रीय सरस कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी के श्रीमुख से अमृतमयी कथा की वर्षा होगी। इस दौरान देश विदेश से हजारों की संख्या में भुमिया सरकार के भक्त श्रद्धालु और क्षेत्रवासी भागवत कथा का रसपान करेंगे और इस पुनीत आयोजन के साक्षी बनेंगे। उक्त जानकारी दंदरौआ सरकार के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामदास महाराज, खनेता धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामभूषणदास जी महाराज, एवं भुमिया सरकार के महंत भगवतीदास महाराज और महामंडलेश्वर हरिओम दास महाराज ने सामुहिक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि भुमिया बाबा मंदिर पर एक साथ एक हजार श्रीमद भागवत महापुराण का पाठ भी किया जायेगा जिससे मेहगांव की धरती भी धन्य हो जायेगी। भागवत पुराण के दौरान 11 महाकुंडी यज्ञ भी किया जायेगा।
इस दौरान सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भागवत कथा का मूलपाठ किया जायेगा। जिसके पश्चात दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक भागवत कथा चलेगी। वही 30 मई से सुबह 11 बजे से 2 बजे तक भुमिया बाबा का महादिव्य दरबार लगेगा जिसमे भक्तों की समस्याओं और बाधाओं का निवारण किया जायेगा। वहीं रात 8 बजे से रासलीला का आयोजन भी किया जायेगा। 4 जून को हवन पूजन के साथ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। वहीं 28 मई से प्रतिदिन भक्तों के लिये भंडारा प्रसादी की भी व्यवस्था रहेगी।
भिंड से जिला ब्यूरो चीफ कुलदीप सिंह भदौरिया जी की खास रिपोर्ट
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.