दतिया:- थाना सिनाबल जिला दतिया
फरियादी भगबान सिह अहिरवार निवासी रावरी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 23/07/24 को रात्रि 12.00 बजे करीबन की बात है कि, पुरानी रंजिश पर से ग्राम रावरी के पाल समाज के लोगो के द्वारा लाठी डण्डा ,सरिया बन्दूक ,कट्टा लेकर आये अहिरवार समाज के लोगो तथा महिलाओ की लाठी-डण्डो से मारपीट की जिससे उनको चोटे आई मोहल्ले के कई घरो के दरवाजे तोड़ दिये घर के बाहर ऑटो एवं मोटरसायकिल को डण्डा व सरियो से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कट्टा व बन्दूक से हवाई फायर कर दहशत फैलाई एवं मां बहन की गंदी गंदी जाति सूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी।
उपरोक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 83/24 धारा 296, 115(2) ,191(2) ,191(3) ,190, 324(4), 331(6) ,125, 351(2)बी.एन.एस 3(1)द,3(1)ध,3(2)व्हीए एससीएसटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दौराने विवेचना थाना सिनावल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना के फरार आरोपीगण -
- अरविन्द्र पिता संतोष उर्फ संतराम पाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम रावरी
- नितेन्द्र पाल पिता कालीचरन पाल उम्र 23 साल निवासी घरावा थाना उनाव
- प्रहलाद पिता कल्लू पाल उम्र 50 साल निवासी ग्राम रावरी
- प्रमोद पिता नाथूराम उर्फ नत्थू पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम रावरी
- वीरेन्द्र पिता बादाम पाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम रावरी
- राजकुमार उर्फ राजू पिता बादाम पाल उम्र 32 साल निवासी ग्राम रावरी
उक्त 06 आरोपियों गिऱफ्तार किया गया। उक्त आरोपी से घटना मे अन्य आरोपियो के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
प्रकरण में मुख्य आरोपी सोनू पाल को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में एसडीओपी बडौनी विनायक शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनागिर उनि अरविन्द सिंह भदौरिया व उनकी टीम की अहम भूमिका रही हैं।
ब्यूरो चीफ:- विकास मौर्य
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.