भोपाल:- विकाश मौर्य||

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा। 24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 15 दिन होंगे, लेकिन इस दौरान सिर्फ 9 दिन ही बैठकें होंगी। बाकी 6 दिन अवकाश रहेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय अब बजट सत्र की तैयारियों में जुट गया है।
विधानसभा का बजट सत्र 24-25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते 10 मार्च से प्रारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करने 24 फरवरी को भोपाल आने वाले हैं। इसलिए मोहन सरकार ने समिट के बाद बजट सत्र बुलाने का फैसला किया है।
10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद होगी शुरुआत
विधानसभा में मोहन यादव सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा जिसकी शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगी। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा। इसके बाद 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी। 14 मार्च को होली अवकाश के चलते 16 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। इसके बाद 17 और 18 मार्च को सदन चलेगा और 19 मार्च को रंगपंचमी पर अवकाश रहेगा। इसके बाद 20 और 21 मार्च को सदन की कार्यवाही चलेगी। 22 और 23 मार्च को अवकाश होगा। सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन 24 मार्च तय किया गया है।
एक माह पहले जारी अधिसूचना
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के शुरू होने से लगभग एक माह पहले ही राज्यपाल की अनुमति के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना में विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन सवालों, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में समय सीमा तय की जाएगी। अधिसूचना में विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के समय, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई है। इससे विधायकों को सत्र के दौरान अपनी बात रखने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।
स्थगन, ध्यानाकर्षण सूचनाएं चार मार्च से ली जाएंगी
सत्र बुलाए जाने को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक ली जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 – क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 4 मार्च से कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक ली जाएंगी।
द भारत 24 न्यूज़ भोपाल
Discover more from The Bharat 24 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.